तय समय में पूरा करे कामए सुस्त गति से चल रहे काम पर डीएम ने दी एक्शन लेने की चेतावनी

0
716

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के उद्देश्य से गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा कीए संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की सुस्त गति पर कड़ी नाराजगी जताईडीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज निर्माण परियोजना व्यापक जनहित की हैं। इनमें विलंब स्वीकार नहीं है। वर्किंग एजेंसी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जिले में बनाए जा रहे सरकारी मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य मिशन मोड में तय समय में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए चेताया भी है कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेटलतीफी पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट मैनेजर साइट पर रहें और साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट उन्हें और सीडीओ को करे। कार्यस्थल पर मानव संसाधन की कमी को तत्काल दूर किया जाए। कहीं कोई समस्या आ रही हो तो उन्हें एवं सीडीओ को जानकारी दें।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फेज वार निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति जानीए जरूरी निर्देश दिए। कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो तत्काल अवगत कराएं। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलेश कुमार गोयलए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ताए सीएमएस डॉ ज्योति मल्होत्राए कंसलटेंट एजेंसी डीएलएफ की टीमए डीएसटीओ अरविंद वर्मा सहित निर्माण संस्था से जुड़े प्रतिनिधिए अन्य संबंधित अफसर मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here