डीएम ने ली कृषि अवस्थापना निधि के तहत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक

0
65

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी।  डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि अवस्थापना निधि के तहत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक का सफल संचालन डीडीएम नाबार्ड प्रसून ने किया बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि जिन दस गोदामों का निर्माण पूर्ण हो गयाए वहां थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन ;पीडब्ल्यूडी एवं आरईडीद्ध से कराया जाए। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि अन्य समितियों को भी जागरूक करते हुए आत्मनिर्भर भारत ;एआईएफद्ध योजना के तहत गोदाम निर्माण हेतु प्रोत्साहित करें। भंडारण कक्षों के निर्माण से समितियों को अनाजए कीटनाशक एवं उर्वरकों के भंडारण की सुविधा होगी।बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सहकारी समितियों में नाबार्ड की तरफ से गोदाम का निर्माण की अद्यतन स्थिति जानते हुए विस्तृत समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीडीएम नाबार्ड प्रसून ने बताया कि जनपद में 58 साधन सहकारी समितियां में आत्मनिर्भर योजना के तहत नाबार्ड की तरफ से 100 मीट्रिक टन क्षमता के एक.एक गोदाम बनाए जा रहे हैए जिसमें 10 गोदामों का निर्माण पूर्ण हो गया। वही 48 गोदाम निर्माणाधीन है। गोदाम निर्माण के लिए सहकारी समितियों को नाबार्ड ने 16 लाख की धनराशि मात्र एक फ़ीसदी ब्याज की दर पर उपलब्ध कराई। वही चार लाख की धनराशि उप्र सरकार की ओर से मार्जिन मनी के रूप में सहकारी समितियों को उपलब्ध कराया जा रहा है बताते चलें कि साधन सहकारी समितियां अब घाटे का नहीं कमाई का जरिया बनेगी। शासन ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत समितियों को गोदाम निर्माण के लिए एक फीसद ब्याज दर पर विशेष ऋण मुहैया होगा। इसके लिए जनपद में 100 मीट्रिक टन क्षमता के प्रथम चरण में 58 गोदाम बनाए जा रहे है। इससे किसानों को घर बैठे अनाज भंडारणए कीटनाशक एवं उर्वरक के भंडारण की सुविधा मिल सकेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here