डीएम ने चौड़ीकरण के कार्य प्रगति का लिया जायजा

0
64

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या।जिलाधिकारी  नीतीश कुमार ने राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य संपर्क मार्गो के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों प्रगति की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ सुग्रीव किला से राम जन्मभूमि संपर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यों से कार्य में और तेजी लाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान जिलाधिकारी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा मार्ग के निर्माण में श्री राम लला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं हेतु बेहतर से बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेटउप जिलाधिकारी सदर  विशाल कुमार, तहसीलदार सदर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, श्री राम जन्मभूमि के ट्रस्टी अनिल मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here