Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaभूमि विकास गृह स्थान एवं बाजार योजना  के प्रथम चरण के अंतर्गत...

भूमि विकास गृह स्थान एवं बाजार योजना  के प्रथम चरण के अंतर्गत भूमि अर्जन की प्रगति व स्थिति का डीएम ने लिया जायजा 

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने शाहनेवाजपुर माझा,  बरेहटा मांझा  का भ्रमण कर ‘भूमि विकास, गृह स्थान एवं बाजार योजना‘ के प्रथम चरण के अंतर्गत भूमि अर्जन की प्रगति व स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर एक्स ई एन आवास विकास ने बताया कि उक्त योजना के प्रथम चरण में ग्राम शाहनेवाजपुर मांझा की 201.74 एकड़ व ग्राम बरेहटा मांझा की 230.23 एकड़ तथा ग्राम तिहुरा मांझा की 151.34 एकड़ कुल 583.31 एकड़ भूमि पर योजना संचालित की जानी है। जिसके सापेक्ष प्रथम चरण के अन्तर्गत अब तक 474.60 (81.36 प्रतिशत) एकड़ भूमि का कब्जा विकास अनुबन्ध परिषद पक्ष में प्राप्त किया जा चुका है।        जिलाधिकारी ने शेष भूमि को भू-स्वामियों से सहमति के आधार पर शीघ्र भूमि अर्जन करने के निर्देश दिये। उन्होंने एक्स ई एन आवास विकास से फेज-1 के अन्तर्गत अब तक अर्जन की गयी भूमि को समतल कराने तथा शाहनेवाजपुर की भूमि से वर्षा जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये, जिससे वहां पर वर्षा जल न एकत्रित होने पाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एनएचएआई से समन्वय कर हाइवे के सर्विस लेन को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत 39 होटल व्यवसायिक भूखण्ड, 09 सामुदायिक सुविधायें, 05 संस्थागत भूखण्ड, 19 अन्तर्राष्ट्रीय व राज्यों के भवनों हेतु प्रस्तावित भूखण्ड, 17 (2500 प्लैट्स) अल्प आय वर्ग दुर्बल आय वर्ग हेतु आरक्षित भूखण्ड, 65 ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड, 01 पुर्नवास स्थल, 01 मनोरंजन एवं जलाशय हेतु निर्धारित स्थल तथा 03 यूटिलटी भूखण्ड उपलब्ध होंगे। उन्होंने आगे बताया कि प्रथम एवं तृतीय चरण के अन्तर्गत प्रस्तावित कुल भूमि 1194.36 एकड़ पर कुल 40 हजार दर्शनार्थियों हेतु गेस्ट हाउस, 80 अन्तर्राष्ट्रीय गेस्ट हाउस, 36 राज्य एवं केन्द्र शासित राज्यों के भवन, आवासीय भूखण्ड तथा समाज के दुर्बल आय वर्ग श्रेणी हेतु भूखण्ड, वर्तमान ग्रामीण आबादी के पुर्नवासन हेतु पर्याप्त मात्रा में भूखण्ड तथा मनोरंजन एवं जलाशय भी प्रस्तावित है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular