नामांकन कक्ष का डीएम ने अफसरों संग लिया जायजा

0
101

 

अवधनामा संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 139ए गोला गोकरननाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। डीएम ने अफसरों संग स्थलीय निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया देखीए मौजूद अफसरों को जरूरी निर्देश दिए जिला निर्वाचन अधिकारीध्डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डिप्टी डीईओध्एडीएम संजय कुमार सिंहए एएसपी अरुण सिंह के साथ पैदल नामांकन स्थल सहित नामांकन कक्ष का जायजा लिया एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। नामांकन प्रपत्र जमा किये जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसरध्उप जिला मजिस्ट्रेट ;गोलाद्ध अनुराग सिंह को निर्देशित किया कि नामांकन से संबंधित समस्त प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए उपलब्ध रखे जायें। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कार्मिकों को भी जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारीध्तहसीलदार विनोद गुप्ताए बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी सहित नामांकन ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। पहले दिन नहीं दाखिल हुआ नामांकनए छह लोगों ने प्राप्त किए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारीध् एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि आज 06 लोगों ने ;जबर सिंह.एक सेटए विनय तिवारी.04 सेटए विवेक कुमार अवस्थी.दो सेटए अमन गिरी 04 सेटए बलवीर 04 सेट व आलोक कुमार.एक सेटद्ध नामांकन स्थल से प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नामांकन के प्रथम दिवस कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here