मेडिकल कॉलेज में वार्डों के रिनोवेशन की कमान डीएम ने ली अपने हाथों में

0
37
लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था को एक साथ लाकर कार्य को दी गति, 7 दिन में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
कार्य का मुआयना करने मेडिकल कॉलेज का निरंतर निरीक्षण करते रहेंगे जिलाधिकारी, लापरवाही मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

ललितपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्डों के रिनोवेशन व हैंडोवर में लापरवाही उजागर होने के बाद उक्त कार्य की कमान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अपने हाथों में ले ली है, उन्होंने लोक निर्माण विभाग और कार्रवाई संस्था मैं आपसी समन्वय करते हुए उक्त कर को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही जिलाधिकारी स्वयं निरंतर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर कार्य की समीक्षा कर रहे हैं, जिसके चलते आज पुन: जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वार्डों के रिनोवेशन, स्वास्थ्य सेवाओं एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्डों का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता परखी। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन विंग दीपांकर चौधरी एवं कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर ही रुक कर 7 दिन के भीतर कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि विगत दिवस निरीक्षण के दौरान जो लापरवाहियां मिली वह भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। विगत दिवस किए गए निरीक्षण में शौचालय में अत्यधिक गंदगी पाई गई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधितों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए थे उक्त के क्रम में आज पुन: चिकित्सालय के सभी शौचालय चेक किए गए, अपेक्षा अनुसार सुधार पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मरीज को बेहतर उपचार तभी मिल सकेगा जब चिकित्सालय में स्वच्छता रहेगी, इसलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, आगामी दिनों में पुन: चिकित्सालय का निरीक्षण किया जाएगा।

निरीक्षण में पाया गया कि दो दिन पूर्व दिए गए निर्देशों के क्रम में पीडब्ल्यूडी द्वारा डेंगू वार्ड में रेनोवेशन का कार्य पूर्ण कर जिला अस्पताल प्रशाशन को हस्तांतरित कर दिया है तथा उसमें मरीज को शिफ्ट भी कर दिया गया है। उनके द्वारा पीडब्ल्यूडी द्वारा कराई जा रहे रेनोवेशन कार्यों का निरीक्षण किया गया। पाया गया की सभी स्थानों पर लेबर लगी है तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा तेजी के साथ कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रिंसिपल द्वारा जो भाग कार्यदाई संस्था को कार्य हेतु दिया हुआ है (यथा प्राइवेट वार्ड, महिला वार्ड, एनआरसी वार्ड एवं पुरुष वार्ड), उसमें शौचालय सहित सभी कार्य पूर्ण कर 7 दिन के अंदर अस्पताल प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल द्वारा आगे का भाग कार्यदाई संस्था को हैंडओवर किया जाए। कार्यदाई संस्था को उस भाग के तीनों फ्लोर एक साथ दिए जाएं ताकि एकसाथ कार्य हो सके। लॉन्ड्री हेतु चिन्हित स्थान को प्रिंसिपल द्वारा 7 दिन में कार्यदाई संस्था को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ओपीडी एरिया में कॉरिडोर में एसी, विद्युत एवं फायर फाइटिंग से संबंधित कार्य पूर्ण है, परन्तु फाल्स सीलिंग हेतु फ्रंट न मिलने के कारण फाल्स सीलिंग नहीं हो पा रही है। प्रिंसिपल को इस एरिया को पीडब्ल्यूडी को शीघ्र हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए। ग्राउंड फ्लोर पर यूपीपीसीएल  द्वारा कराए जा रहे कार्य में यूपीपीसीएल  को समन्वय बनाते हुए, शौचालयों के कनेक्शन दो दिन में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए चैंबर में करने के निर्देश दिए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here