अवधनामा संवाददाता
दुदही के बीडीओ को कारण बताओ नोटिस
कुशीनगर। सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल जीवन मिशन के लिए भूमि की उपलब्धता, पीएम किसान सम्मान निधि, नए आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति, ईकेवाईसी, आईजीआरएस कार्यों की जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।इस दौरान डीएम ने दुदही के बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
डीएम ने अपूर्ण पंचायत भवनों के पूर्ण होने की अवधि, सामुदायिक शौचालय के संबंध में प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालयों पर तालाबंदी न हो यह सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने समय से नहीं खुलने वाले शौचालय का सर्वे कराने व सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया । साथ ही इसके पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि लेखपालों का पंचायत भवन व कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित हो। बायोमीट्रिक सिस्टम लगवाया जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्लांट से भू उपलब्धता की स्थिति, पेयजल कनेक्शन की स्थिति के बारे में भी डीएम ने निर्देश दिए। रेट्रोफिटिंग के संदर्भ में प्रगति में जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता को डीएम ने निर्देशित किया। बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा से स्कूल के कायाकल्प के अंतर्गत स्कूल के बाउंड्रीवाल कहां- कहां आरंभ हैं, कहां कहां पूर्ण हो गए हैं, इस बारे में जानकारी ली। इसी क्रम में विकास खंड दुदही में धीमी प्रगति को लेकर खंड विकास अधिकारी दुदही को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए व खंड विकास अधिकारी हाटा की बैठक में अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन रोके जाने के आदेश दिए।
वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन में लंबित मामलों को समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया। उप निदेशक कृषि आशीष कुमार से जिलाधिकारी ने किसानों का ईकेवाईसी, पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक की स्थिति की जानकारी ली। आईजीआरएस में जनपद की रैंकिंग में सुधार पर जिलाधिकारी ने संतोष जाहिर करते हुए सभी संबंधित विभाग, जहां आईजीआरएस से संबंधित मामले लंबित हैं, उन्हें समय से निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एडीएम देवी दयाल वर्मा, समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ तथा सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Also read