अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिला कारागार का गुरुवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य ने औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के कारागार पर पहुंचते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पूरी टीम के साथ पहुंचे अधिकारियों ने एक-एक बैरकों की जांच की। इसके साथ ही बंदियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का भी हाल लिया।
डीएम-एसपी का काफिला गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे जिला कारागार इटौरा पहुंचा। अधिकारियों के पहुंचते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन व्यवस्था को दुरुस्त कराने की कवायद की जाने लगी। फोर्स व मातहतों के साथ पहुंचे डीएम-एसपी ने बैरकों की तलाशी कराने के साथ ही अन्य सभी व्यवस्था का भी जायजा लिया। बंदियों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधार का आश्वासन दिया। इसके साथ ही भोजनालय में पहुंच कर अधिकारियों ने बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा। जब तक टीम जेल पर रहीं तब तक जेल का प्रशासनिक अमला हरकत में नजर आया। अधिकारियों के निरीक्षण कर वापस लौटने पर जेल प्रशासन ने राहत की सांस लिया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए जेल का औचक निरीक्षण किया गया। यहां सब कुछ सामान्य मिला। थोड़ी बहुत जो कमियां देखने को मिली उसे दुरुस्त करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।