अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)– नगर पालिका परिषद गोला परिसर में सावन व कांवर यात्रा की तैयारियों हेतु डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता व एसपी विजय ढुल की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि शासन से कोविड प्रोटोकाल के साथ कावर यात्रा की अनुमति मिली है। सभी विभाग तैयारियां पूर्ण करते हुए उत्तरदायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। प्रत्येक सोमवार को नपाप गोला द्वारा सफाई के लिए पर्याप्त टीमें लगाई जाए। वही सभी गोला आने वाले रूटों पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कंट्रोल रूम की स्थापना, सीसीटीवी, पथ प्रकाश व्यवस्था, प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। जलभराव वाले स्थलों पर पंपिंग सेट लगाकर जल निकासी कराई जाए। नपाप व पुलिस पार्किंग स्थल चिन्हित कर ले। कावड़ यात्रा के दृष्टिगत एमओआईसी राउंड-ओ-क्लॉक मुकम्मल चिकित्सीय व्यवस्थाएं रखेंगे। मंदिर में शीशे की बोतल पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। प्रवेश व निकास मार्गों पर नगर पालिका को संकेतक बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए एसपी विजय ढुल ने कहा कि सभी विभागों ने कांवर यात्रा की तैयारियों की कसौटी पर कैसे खरे उतरेंगे इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कर डीएम के साथ उन्होंने स्वयं तैयारियों की पड़ताल की। श्रद्धालुओं की एंट्री प्वाइंट पर ही जूते चप्पल रखने की व्यवस्था रहेगी। ट्रैफिक व डायवर्जन प्लान को चाक आउट कर लिया गया। गोला में सभी दुकानदार रविवार व सोमवार के दिन अपने प्रतिष्ठानों पर माल मंगवाने से परहेज करें। प्रशासन व पुलिस आम नागरिक, मंदिर प्रबंधन के सहयोग से बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया कराए हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एसपी ने सुचारू व सुरक्षित मेला संपन्न कराने में सभी के अपेक्षित सहयोग की अपील की बैठक में एसडीएम गोला अखिलेश यादव, सीओ संजय नाथ तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (गोला डिपो) सुनील नागर, अधिशासी अभियंता विद्युत, ईओ-नपाप प्रदीप नारायण दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने कावड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए
कांवर यात्रा हेतु गोला में इतनी लगेगी पुलिस फोर्स
10 एसएचओ, 50 एसआई, 08 महिला उपनिरीक्षक, 70 हेड कांस्टेबल, 200 आरक्षी, 100 महिला आरक्षी, 20 ट्रैफिक पुलिस, दो प्लाटून पीएसी व 01 कंट्रोल रूम