डीएम-एसपी ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का  निरीक्षण

0
83

 

DM-SP inspected wheat purchasing centers

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए डीएम ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों को एक्टिवेट करते हुए गेहूं खरीद में तेजी लाई जाए। किसानों को प्रेरित किया जाए कि वह गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं विक्रय करके न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए कि सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू हो जाए। इस दौरान मंडी सचिव सुधांशु कुमार ने बताया कि मंडी में स्थापित सभी क्रय केंद्रों कोडस्टर उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं डिप्टी आरएमओ डॉ लालमणि पांडे ने बताया कि ई-पाप मशीनें लखनऊ से डिस्पैच की जा चुकी है। जिले को मशीनें प्राप्त होते ही प्रशिक्षण के उपरांत मशीन से खरीद सुनिश्चित की जाएगी।बताते चलें कि कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में कुल 09 क्रय केंद्र ( पांच मार्केटिंग, एक मंडी समिति, दो पीसीयू, एक यूपीएसएस) बनाए गए। निरीक्षण के दौरान आठ गेहूं क्रय केंद्र क्रियाशील मिले। जिनमें बैनर समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं मुकम्मल मिली।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here