डीएम, एसपी ने किया एलएलसी चुनाव के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

0
194

अवधनामा संवाददाता

मतदान केन्द्रों में देखी सभी व्यवस्थाएं

बांदा। जिला मजिस्टेªट बांदा श्रीमती दीपा रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आज उ0प्र0 विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के मतदान को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्र क्रमशः राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज बांदा तथा आर्यकन्या इण्टर काॅलेज बांदा व अन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में हो रहे मतदान कार्य का अवलोकन किया तथा निर्देश दिये कि कोई भी मतदाता मोबाइल फोन व पानी की बोतलध्पेय पदार्थ आदि लेकर मतदान हेतु नही जाने पाये। उन्होंने कहा कि मतदान हेतु आने वाले मतदाताओं से उनका मतदाता पहचान पत्र एवं अन्य विकल्प के रूप में दिये गये फोटो पहचान पत्र को भी मतदान के दौरान चेक करते रहे। उन्होंने बताया कि शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आज 05 जोनल मजिस्टेªट एवं सेक्टर मजिस्टेªट तथा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों पर लगाये गये हैं। मतदान केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान शान्तिपूर्ण मतदान होते हुए पाया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर सुश्री सुरभि शर्मा, सी0ओ0 सदर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी, तहसीलदार एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here