अवधनामा संवाददाता
उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उरई नगर के मतदेय स्थल राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उरई, राजकीय इण्टर कॉलेज उरई व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उरई का निरीक्षण कर जायजा लिया। मतदेय स्थलों पर विद्युत, शौचालय, शुद्ध पेयजल, रैम्प, सी०सी०टी०वी० कैमरा आदि की समुचित व्यवस्था पायी गई। उन्होंने उप जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को मॉडल बूथ बनाने की निर्देश दिए। उसके पश्चात स्ट्रांग रूम का नवीन गल्ला मंडी कालपी रोड का निरीक्षण किया जिसमें निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उपजिलाधिकारी सदर सुरेश पाल मौजूद रहे।