अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा। मार्च हमीरपुर जनपद के अतिसंवेदनशील कस्बों में गिने जाने वाले मौदहा कस्बे में होली के त्यौहार एवं अतिक्रमण की समस्या को लेकर आज जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगरपालिका की टीम व भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया है साथ ही इन अधिकारियों ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों का चालान काटने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने होली सहित अन्य त्यौहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश अपने मातहतों को दिये हैं।जिसके चलते आला अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और इसी के चलते अतिसंवेदनशील मौदहा कस्बा में पहुंचे जिला अधिकारी डा.चंद्रभूषण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने नगरपालिका की टीम व भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च करते हुए कस्बे के होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया है।इसके अलावा जगह जगह पर अतिक्रमण एवं होलिका दहन स्थलों के अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया है।इन अधिकारियों ने कस्बे वासियों से आपसी सौहार्द में होली तथा अन्य त्योहार मनाने की अपील की है।रूट मार्च के दौरान मीरातालाब मार्ग में सड़क किनारे खड़े बाइक चालकों के हेलमेट न पहने होने पर इन अधिकारियों ने हिदायत देते हुए चालान काटने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिये हैं ।इस अभियान के दौरान एसडीएम राकेश मिश्रा, सीओ विवेक यादव, इओ सुनील कुमार दोहरे, कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे हैं ।