डीएम एसपी व सीजेएम ने संयुक्त रूप से किया कारागार का निरीक्षण

0
114

 

 

अवधनामा संवाददाता

अम्बेडकरनगर  आज दिनांक 28-06-2022 को जनपद न्यायाधीश‚ पद्म नारायण मिश्र‚ मा. मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट, श्रीमती पूनम सिंह‚ जिलाधिकारी‚ सैमुअल पॉल एन. एवं पुलिस अधीक्षक‚ अजीत कुमार सिन्हा द्वारा जिला कारागार, अम्बेडकरनगर का औचक त्रैमासिक  निरीक्षण भारी पुलिस बल के साथ किया गया। तत्पश्चात् बन्दियों से उनको जेल में मिलने वाली सुविधाओं यथा खानपान‚ बिस्तर, चिकित्सा व्यवस्था‚ मुलाक़ात‚ पी.सी.ओ. से वार्ता तथा साफ़ सफा़ई के विषय में कोई शिकायत नहीं मिलने पर संतोष जताया। अन्य अहातों में जाकर बैरकों की सघन तलाशी करायी गई। अस्पताल के भ्रमण के समय वहां भर्ती बंदियों का हाल पूछा‚ किसी के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई। संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था‚ स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल एवं फूल पौधों की सजावट देखकर  जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी महोदय ने नवनिर्मित कमल कुंड व बत्तख बाडे़ में बत्तख को अंडे सेता हुआ देखकर अपार हर्ष व्यक्त किया। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा जेल अधीक्षक, हर्षिता मिश्रा को इसी प्रकार प्रगतिशील सकारात्मक कार्य करते रहने के निर्देश दिए गए। जेल अधीक्षक द्वारा बन्दियों एवं प्रशासनिक हित में किये जा रहे कार्यों की भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा भरपूर सराहना की गई। रचनात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में आने वाली अड़चनों को दूर करने हेतु भी अपना सहयोग प्रदान करने के लिए उन्होंने आश्वत किया। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक‚ श्रीमती हर्षिता मिश्रा‚ चिकित्साधिकारी‚ डॉ. पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह‚ जेलर,  गिरिजा शंकर यादव, डिप्टी जेलर‚  राजेश कुमार व  छोटेलाल सरोज समेत समस्त स्टाफ़ उपस्थित थे। निरीक्षण अत्यंत कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here