Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurडीएम साहब ने नही दिया ध्यान तो कहीं थाली से गायब न...

डीएम साहब ने नही दिया ध्यान तो कहीं थाली से गायब न हो जायें तेल की चिकनाहट

DM Saheb did not pay attention if the grease of the oil does not disappear from the plate

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Kheri)  जनपद में बेरोक जारी कड़वे तेल की कालाबाजारी पर अब जिलाधिकारी खीरी को ध्यान देने की जरूरत है अगर डीएम साहब ने अभी ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब उनकी थाली से तेल की चिकनाहट रफ्ता रफ्ता समाप्त हो जाएगी l यहां पर बिकने वाले तेल का आलम यह है कि शुद्धता के नाम पर बेधड़क मिलावटी तेल की बिक्री सरेआम की जा रही है यह अलग बात है कि कार्यवाही करने वाले जिम्मेदार अधिकारी मौन है अब सारी उम्मीदें डीएम पर ही निर्भर हो गई है देखना यह है कि इस काले कारोबार पर रोक भी लगेगी अथवा इसी तरह के कृत्य जारी रहेंगे भरोसेमंद सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर शहर समेत कई जिलों में खुलेआम मिलावटी तेल से लदे टैंकर उतारे जा रहे हैं अक्सर देखा जाता है कि तेल का कारोबार करने वाले बड़े व्यापारी जनता कर्फ्यू के दौरान भी टैंकरों से मिलावटी तेल लगाकर उसमें अन्य किस्म का तेल मिलाकर कड़वे तेल का स्वरूप देकर खुलेआम मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं l सूत्रों ने बताया कि इस तरह का गैर कानूनी कृत्य करने वाले कालाबाजारियों के तमाम दलाल भी लगे हुए हैं जो तरह-तरह के सब्जबाग दिखाकर खरीदारों के हाथों में तेल की सप्लाई कर मोटा कमीशन प्राप्त करते हैं बताया गया है कि तेल के इस खेल में खाद्य विभाग एवं पुलिस की संलिप्तता रहती है क्योंकि हर मर्ज की दवा पुलिस मानी जाती है जब पुलिस के हाथ में पावर है तो तभी उसे चढ़ावा चढ़ा कर कानूनी व गैरकानूनी कृत्य कराए जाते हैंl जनपद में कड़वे तेल की बिक्री का आलम यह है कि अधिकतर किराना व्यवसाई से मिलावटी तेल की बिक्री कर रहे हैं अब जरूरत है इस गैरकानूनी कृत पर रोक लगाने की जब जिम्मेदार इस ओर से मुंह मोड़े हुए हैं तो जिलाधिकारी को खुद संज्ञान लेकर रोक लगानी चाहिए क्या जिलाधिकारी इस पद पर रोक भी लगाएंगे फिलहाल अभी से कुछ कह पाना मुश्किल है l

शहर के तमाम स्पेलर वाले खुलेआम तमाम तरह तरह के आइटम मिलाकर एक केमिकल भी मिला रहे हैं केमिकल मिलाकर पीले रंग का स्वरूप दिया जाता है फिर पीपों ड्रमो मे भरकर इसकी सप्लाई की जाती है सूत्रों ने बताया कि स्पेलर संचालको के पास ऐसे भी लोग हैं जो मिलावटी तेल को कड़वे तेल की तरह तैयार करते हैं

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular