डीएम ने की राजस्व व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा

0
6

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मासिक समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को परस्पर विभागीय समन्वय के साथ वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कहा। लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उसावां से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने मासिक समीक्षा बैठक के दौरान जनवरी 2025 तक के राजस्व व कर करेत्तर वसूली के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति की समीक्षा की। उन्होंने आर0सी0 का मिलान कर उसकी रिकवरी करने के लिए भी कहा। बैठक के दौरान संज्ञान में आया कि परिवहन विभाग वसूली में मंडल में प्रथम है। डीएम ने स्टांप व पंजीयन, आबकारी, वाणिज्य कर, परिवहन देय, विद्युत देय सहित विभिन्न विभागों की राजस्व व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा की।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने अधिकारियों को विभागीय डाटा को अधतन रखने तथा पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर तहसील दिवस के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक निस्तारित किया जाए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी प्रवर्धन शर्मा , नगर मजिस्ट्रेट सुरेश पाल, जिला वन अधिकारी प्रदीप वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here