डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों का रोका वेतन, सीडीओं को 3 दिवस में स्पष्टीकरण प्राप्त कर आख्या देने के दिये निर्देश

0
110

डीएम ने वाणिज्य कर भवन, ब्लाक राही, विकास भवन स्थित कार्यालयों सहित बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 39 अधिकारी/कर्मचारी मिले अनुपस्थित
डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों का रोका वेतन, सीडीओं को 3 दिवस में स्पष्टीकरण प्राप्त कर आख्या देने के दिये निर्देश

रायबरेली 11 दिसम्बर, 2020
शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रातः 10ः30 से 11ः00 बजे के मध्य उपायुक्त वाणिज्य कर कार्यालय, विकास खण्ड राही, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला प्रोबेशन, जिला युवा कल्याण, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी आदि कार्यालयों सहित बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रातः 10ः30 बजे उपायुक्त वाणिज्य कर कार्यालय के 25 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उपायुक्त वाणिज्य कर कार्यालय में 28 में से 25 अधिकरियों/कर्मचारियों का अनुपस्थित पाया जाना नितान्त असंतोषजनक एवं आपत्तिजनक है। इसी विभाग के एक कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक कुलदीप कुमार द्वारा उपस्थिति पंजिका में जय प्रकाश मुख्य आरक्षी के हस्ताक्षर बनाये गये पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त वाणिज्य कर को निर्देश दिये कि कनिष्ठ सहायक के विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही करें।
इसी दौरान जिलाधिकारी विकास खण्ड राही के निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित सहायक विकास अधिकारी आईएसबी श्री दिनेश कुमार द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के विषय में जानकारी लेने पर भ्रामक/गलत सूचना दी गई जिनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही/अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।


डीएम के विकास भवन के निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई कार्यालय में 4 अधिकारी/कर्मचारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में डीसी, जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में अधिकारी सहित दो कर्मचारी जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में अधिकारी सहित एक कर्मचारी जिला दिव्यांगज जन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया कर्मचारी की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने माह दिसम्बर का वेतन बिना पूर्वानुमति के आहरित न किये जाने के निर्देश दिये है। साथ ही अनुपस्थित अधिकारी स्वयं व अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को स्पष्टीकरण विकास भवन के मुख्य विकास अधिकारी को 3 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here