दुर्व्यवस्था और बाहर की दवा लिखने पर एमओआईसी को डीएम ने लगाई फटकार

0
139

अवधनामा संवाददाता

बाहर की दवा लिखने पर संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण हेतु दिया निर्देश

सीएचसी कसया का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

 

कुशीनगर। बुधवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन, ऑक्सीजन मशीन की ख़राब रख-रखाव, बेड पर गन्दा चादर एवं साफ सफाई की कमी पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार लगाया। सख्त लहजे में कहा की अस्पताल की दुर्व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी से डेंगू, मलेरिया, विडाल, रक्तचाप आदि के जांच एवं ओपीडी, आईपीडी में आने वाले मरीजों में डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार से प्रभावित मरीजों ईलाज की जानकारी ली गई। इस दौरान प्रसव हेतु आई महिला के परिजनों द्वारा (सुमन देवी के पति टुनटुन कश्यप द्वारा) बताया गया कि अस्पताल से कुछ दवा मिला है और लगभग एक हजार रुपया का दवा बाहर से खरीदना पड़ा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी कसया को मरीज द्वारा बाहर से दवा खरीदने के सम्बन्ध में सम्बंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here