अवधनामा संवाददाता
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा क्रय केन्द्रो से धान का उठान न होने व जनपद में धान की धीमी खरीद को लेकर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया । पीसीएफ के धान क्रय केन्द्र किसान सेवा सहकारी समिति तिंदवारी उत्तरी में लक्ष्य का मात्र 6 प्रतिशत खरीद होने के सम्बन्ध में जिला प्रबंधक, पीसीएफ एवं सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक, सहकारिता बांदा की फटकार लगायी गयी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बांदा द्वारा अवगत कराया गया ंकि भारतीय खाद्य निगम के अतर्रा स्थित एफएसडी अतर्रा तथा पीईजी अतर्रा डिपो के मध्य मात्र एक तकनीकी सहायक कार्यरत है, जिससे राइस मिलर्स द्वारा अपनी पूरी क्षमता से सी0एम0आर0 प्रेषित नही किया जा पा रहा है, जिससे जनपद में धान क्रय केन्द्रो पर धान डम्प हो गया है।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबंधक को एक अतिरिक्त तकनीकी सहायक व प्रबंधक गुनि के माध्यम से चावल प्राप्त करने के निर्देश दिये गये तथा दूरभाष पर जनरल मैनेजर एफसीआई से वार्ता भी की गयी। जिलाधिकारी द्वारा पीसीएफ क्रय संस्था की सीएमआर चावल की बिलिंग अत्यन्त कम होने व बडी मात्रा में कृषको का भुगतान लम्बित होने के सम्बन्ध में जिला प्रबंधक,पीसीएफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये ।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा बैठक में उपस्थित धान क्रय से सम्बधिंत अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिये गये कि जिन क्रय केन्द्रो पर धान विक्रय हेतु कृषको की ज्यादा भीड़ है वहां कांटो की संख्या बढवाकर कृषको का धान शीघ्रता से क्रय किया जाये। इस समय जनपद में शीत लहर का प्रकोप है। क्रय केन्द्रो पर कृषको को धान विक्रय हेतु रात में न रूकना पडे। यदि किसी क्रय केन्द्र पर जगह न होने अथवा बोरा न होने के कारण खरीद बाधित होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बधिंत के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा)/ जिला खरीद अधिकारी बांदा उमाकांत त्रिपाठी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी बांदा सीपी पाण्डेय व एआर कापरेटिव राजेश कुमार, जिला प्रबंधक पीसीएफ/ यूपीएसएस, मण्डी सचिव, बांदा / अतर्रा / बबेरू आदि के साथ राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भुवनेश पाण्डेय उपस्थित रहे।