Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeसिंचाई विभाग के खराब प्रगति पर डीएम ने जेई को लगाई फटकार

सिंचाई विभाग के खराब प्रगति पर डीएम ने जेई को लगाई फटकार

अवधनामा संवाददाता
मुख्यमंत्री की 37 महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि विकास कार्यों के दायित्वों का अधिकारी ठीक से निर्वहन करें, ताकि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जेई को फटकार लगाई।
डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की 37 महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। डीएम ने इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत चल रहे नौ परियोजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट जल निगम के अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम से तलब की। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार गुप्ता से बिल भुगतान की प्रगति पूछा तो सभी विभागों को बकाया बिल भुगतान कराने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विकास साठे से पशु टीकाकरण, सहभागिता योजना, बेसहारा गोवंश के बारे में रिपोर्ट ली। सीएमओ डा.सुरेश पटारिया से आयुष्मान कार्ड की अद्यतन रिपोर्ट लेते हुए डीएसओ दिलीप कुमार को निर्देशित किया कि कोटे की दुकानों पर अंत्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। डीएसओ से खाली दुकानों के व्यवस्थापन के लिए निर्देश दिए। खादी ग्राम उद्योग के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री रोजगार योजना की खराब प्रगति पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी आरके यादव को कड़े निर्देश दिए। उप निदेशक कृषि आशीष कुमार को निर्देशित किया कि गांवों में कैंप लगाकर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाएं। डीपीआरओ अभय कुमार यादव को भूमि उपलब्ध करा शीघ्र सामुदायिक शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। पंचायत भवन निर्माण की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। बीएसए से स्कूल में पुस्तकें व ड्रेस के बारे में अद्यतन जानकारी मांगी। इसके अलावा पशु टीकाकरण, सहभागिता योजना, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, सामूहिक विवाह योजना, आपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मत्स्य पालन, कन्या सुमंगला योजना की प्रगति, शादी अनुदान, पोषण अभियान, सामाजिक वानिकी, कौशल विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। निर्देशित किया कि विभागवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष सरकारी योजनाओं में कम वृद्धि वाले विभागाध्यक्ष जनपद की रैंकिंग में सुधार लाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपमा पांडेय, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, प्रभागीय वन अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मोहम्मद नासेह समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये- डीएम
75 बिंदुओं पर डाटा फीडिंग के सम्बंध में डीएम ने किया समीक्षा बैठक
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास खण्ड विशुनपुरा से सम्बंधित 75 बिंदुओं पर भरे जाने वाले डाटा फीडिंग के सम्बंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
 जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक दौरान प्रत्येक विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर डाटा फीडिंग किये जाने के सम्बंध में सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी गण लक्ष्य के सापेक्ष अर्जित किये गए पूर्ति के सम्बंध में स्वयं डाटा कनफर्म करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर से फीड कराएं। समीक्षा दौरान ज्यादातर विभागों का डाटा संदेहास्पद होने के कारण सभी को एक बार पुनः क्लियर कर के फीड कराए जाने का निर्देश दिए। इसी क्रम में विकासखंड अंतर्गत कुपोषित वच्चों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या, विद्यालयों में शौचालय की स्थिति, पंजीकृत गौ वंशो की संख्या, तालाबों के सुदृढ़ीकरण, मुद्रा लोन, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, कौशल विकास योजना, सौभाग्य योजना, कॉमन सर्विस सेंटर, जल निगम, ब्लॉक में ग्रामसभाओं के घरों की संख्या आदि की डाटा फीडिंग के सम्बंध में एक-एक की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 15 लाख कार्ड बनने हैं जिसमे अभी तक मात्र 22 प्रतिशत के लगभग ही बन पाया है, जिसके लिए उन्होंने तेजी लाने का भी निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जिन जनपदों में शासन द्वारा एक्सपर्ट नियुक्त किये गए हैं उन जनपदों के अधिकारियों से भी वार्ता कर जानकारी प्राप्त कर लें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular