डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को लगायी फटकार

0
154

 

अवधनामा संवाददाता

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा फोन नही उठाये जाने का मामला
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की हुई बैठक
कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्ष मे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारीगणों की बैठक की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण की प्रगति पर चर्चा की गयी। बैठक मे डीएम ने विद्युत विभाग पडरौना के अधिशासी अभियंता जय शंकर राय द्वारा फोन नहीं उठाए जाने पर जमकर फटकार लगाई।
बैठक मे जनप्रतिनिधियों के साथ हुई पिछली बैठक की कार्यवृत्ति पर चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी ने मामले के निस्तारण मे हो रहे विलंब पर अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए  गुणवत्ता पूर्ण व त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। बैठक मे सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल द्वारा विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग से संबंधित समस्याएं उठाई गयी। विधायक ने ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग, फीडर की समस्या, लो वोल्टेज की समस्या के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में टूटी हुई सड़कें, सड़कों पर जलजमाव,  चौराहों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत आर के गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर या अन्य अधिकारी गणों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने की समस्या आम होती जा रही है। उन्होंने विद्युत विभाग पडरौना के अधिशासी अधिकारी जय शंकर राय को फोन नहीं उठाए जाने पर फटकार लगाई । कहा कि अधीक्षण अभियंता यह आश्वस्त करें कि उनके अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत से संबंधित फोन को तत्काल उठाया जाए। डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि गणों द्वारा उठाए गए प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इन समस्याओं पर अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें तथा समस्याओं का निस्तारण ससमय करवाएं। इस दौरान एचडीएफसी बैंक द्वारा  झंडा वितर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि झंडे का सम्मान सुनिश्चित करे, झंडारोहण के बाद झंडे को उतने ही सम्मान के साथ फिर सुरक्षित रखना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उपमा पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, व जनपद स्तरीय अधिकारीगणों की मौजूदगी रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here