खनन दोहन छवि में अभूतपूर्व सुधार को डीएम को मिला सम्मान-पत्र

0
103

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। अवैध खनन और दोहन से साम्राज्य स्थापित करने वालो पर कानूनी चाबुक चलाने और खनन दोहन छवि में अभूतपूर्व सुधार लाने पर डीएम अखिलेश सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डॉ0 रोशन जैकब ने प्रशस्ति-पत्र दिया है।
उक्त प्रशस्ति-पत्र डीम अखिलेश सिंह को स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रक्रिया के लिए दिया गया है। अवैध खनन पर कानूनी चाबुक चलाकर जिस तरह उनकी कमर तोड़ने का कार्य डीम अखिलेश सिंह ने किया है उसकी धमक शासन ने भी महसूस की है और अवैध खनन के लिए माइन-मित्र पोर्टल विकसित किया है जिसकी फ्लेगशिप सेवाओ को जनसुविधा केंद्र के ज़रिए भी प्राप्त किया जा सकता है। उसके विकास एवं सदुपयोग में डीएम अखिलेश सिंह की अनुकरणीय भूमिका के लिए उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए डॉ0 रोशन जैकब ने यह भी कहा है कि डीम अखिलेश सिंह के सतत प्रयासों से माइन-मित्र पोर्टल और अधिक उपयोगी बनेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्य स्तर पर प्रदेश के समस्त जनपदों की रैंकिंग में सहारनपुर को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ था। उक्त प्रशस्ति-पत्र से वैध खनन व्यापारियों में भी बेहद उत्साह का संचार हुआ है, जिन्होंने जिलाधिकारी के आदेशों व निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन करने और सहारनपुर की प्रदेश एवं देश मे खनन के अवैध कारोबार को लेकर बनी विकृत छवि को समाप्त करते हुए छवि को पूरी तरह से पलटने में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here