ब्लाक प्रमुख पद को लेकर प्रत्याशियों ने भाग दौड़ किया तेज

0
59

DM prepared road map for block chief election

अवधनामा संवाददाता

आगामी 10 जुलाई को प्रमुख पद का होगा चुनाव
अतरौलिया /आज़मगढ़ (Atroliya Azamgarh)। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुख पद को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने अपनी भाग दौड़ तेज कर दिया है। आगामी 10 जुलाई को प्रमुख पद के चुनाव की घोषणा से प्रमुख पद के प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घरों पर डेरा डाल दिये हैं। उन्हें रिझाने तथा प्रलोभन की प्रक्रिया तेज हो गयी है। बता दें कि 7 जुलाई को पर्चा खरीदना तथा 8 जुलाई को नामांकन  9 जुलाई को पर्चा वापसी और 10 जुलाई को 3 बजे तक चुनाव कराकर उसी दिन 3 बजे के बाद मतगणना होना निश्चित है। ज्ञात हो कि पिछले 1996 से प्रमुख पद पर अतरौलिया में सपा का ही कब्जा रहा। इस बार सपा और भाजपा में ही घमासान के आसार नज़र आ रहे हैं। बता दें कि विकास खण्ड अतरौलिया के सृजन के समय 1952 से 1962 तक भगवानपुर मदियापार निवासी अवधप्रताप यादव ब्लॉक के प्रथम ब्लॉक प्रमुख  निर्वाचित हुए। इसके बाद बढ़या गांव निवासी घनश्याम सिंह 1962 से 1972 तक प्रमुख पद पर आसीन रहे। इसके बाद उस समय के नवोदित समाजसेवी सेनपुर निवासी बलराम यादव 1972 से लगातार 1982 तक प्रमुख पद पर आसीन रहे ।बलराम यादव के विधानसभा में चले जाने के बाद उनके खासमखास रहे खिरीडिहा गाँव निवासी माया प्रसाद यादव 1982 से 1988 तक अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख पद पर आसीन रहे। 1988 में माया प्रसाद यादव को हराकर गोविन्दपुर निवासी लालजी सिंह 1988 से 1996 तक ब्लॉक प्रमुख रहे। फिर 1996 के चुनाव में माया प्रसाद यादव ने पिछड़ी जाति का सिट होने का फायदा उठाकर 1996 से 2001 तक व 2001 से 2004 तक ब्लॉक प्रमुख के पद पर कब्जा जमाये रहे। लेकिन 25-01-2004 को उनकी मृत्यु हो जाने पर मध्यावधि चुनाव में अपने पिता की सिमपैथी पाकर 13-07-2004 को उनके ज्येष्ठ पुत्र चन्द्रशेखर यादव 2004से 2006 तक प्रमुख रहे। मायाप्रसाद यादव के मृत्यु के बाद ज्येष्ठ प्रमुख रामचन्दर 25-01-2004 से 13-072004 तक प्रमुख के चार्ज पर रहे। फिर 2006 के चुनाव में चन्द्रशेखर यादव निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गये। फिर लगातार 2006 से 2010 तक 2010 से 2015 तक चन्द्रशेखर यादव ब्लॉक प्रमुख के पद आसीन रहे। फिर 2015 में सीट अनुसूचित हो जाने पर चन्द्रशेखर यादव ने अपने सहयोगी गुलाब चन्द को चुनाव में उतारकर जीत हासिल कराया। जो आजतक बरकरार हैं। वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख पद सामान्य पुरुष वर्ग के लिए होने से प्रमुख पद के लिए प्रबल दावेदार खिरीडिहा एवं महादेव पुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य से जीतकर आये पूर्व प्रमुख सपा के चन्द्रशेखर यादव व जमीन दसांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य से जीतकर आये भाजपा के हर्षित सिंह अपना दावा पेश करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सम्पर्क साधने में जुट गये हैं।सपा और भाजपा के आमने सामने टक्कर में दोनों दावेदार 59 मतदाताओं की थाह लेने की कोशिश में लग गये हैं। अब देखना है कि कौन प्रत्याशी अपने धन बल का प्रयोग कर ब्लॉक पर कब्जा जमाता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here