सम्भल इओ मणि भूषण तिवारी ने अपने नवाचारों से बदली है सम्भल की तस्वीर
सम्भल अवधनामा कल्कि धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्भल पधारी राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के प्रस्तावित इटायला माफ़ी के पीएम श्री विद्यालय में संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया द्वारा जनपद सम्भल में किये गए उतकृष्ट कार्यों की जानकारी देते वक्त गोरखपुर से आए सम्भल नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ मणि भूषण तिवारी द्वारा सम्भल नगरपालिका क्षेत्र में किये गए नवाचारों की प्रशंसा की गई जिसमें बताया गया कि अनुपयोगी वस्तुओं से किस प्रकार रचनात्मक चीजें बनाए जा सकती हैं। जिसका उदहारण देते हुए पुराने कपड़ों से थैले बना कर सिंगल यूज प्लास्टिक के खात्मे कि मुहीम को बढ़ावा दिया जा सकता है। और उनके द्वारा ऐसी चीजों से सुंदर पार्कों का निर्माण किया गया जो अब उपयोग से बहार हो चुकी हैं। जो सराहनीय कार्य है जिसकी प्रशंसा सभी कर रहे हैं।
Also read