विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के मॉडल देख डीएम ने दी शाबासी

0
205

अवधनामा संवाददाता

2 दर्जन से अधिक स्टॉलों पर लगाये मॉडल
ड्रिप सिंचाई पद्दति, पर्यावरण प्रदूषण एवं चन्द्रयान सहित विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर बच्चों से किया संवाद

ललितपुर। समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी.एल.एम. प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जीआईसी में किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन कर उनसे मॉडलों के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे। उन्होंने छात्रों के बनाए गए मॉडलों की भूरि-भूरि प्रशंसा की उन्होंने कहा कि छात्रों ने जिन समस्याओं, नवाचार के मॉडल तैयार किए हैं इन छात्रों को इन मॉडलों की वर्तमान में प्रत्यक्ष रूप से संचालित कार्य योजना का भ्रमण कराया जाए जिससे बच्चे और बेहतर तरीके से समस्याओं को जान सके और उनका बेहतर निराकरण कर सकें। सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश ने संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की और बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडलों के बारे में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस त्रिदिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के प्रथम दिवस पर जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित किए गए 140 से अधिक मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य जीआईसी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुरूप जनपद में प्रथम बार जनपद के विभिन्न राजकीय हाई स्कूलों एवं जीआईसी विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों द्वारा बनाए गए टी.एल.एम. को प्रस्तुत किया गया है। जिनसे न सिर्फ अन्य शिक्षक एक दूसरे से प्रेरित होंगे बल्कि विभिन्न छात्र भी इन टी.एल.एम. के माध्यम से बहुत कुछ जान सकेंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमित शुक्ला प्रवक्ता रसायन विज्ञान ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रतियोगिता में जिन सर्वश्रेष्ठ मॉडलों का चयन किया जाएगा, उनमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रत्येक प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र को 4 हजार रुपये की धनराशि, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 3 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र को 2 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त 5-5 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र को 500 रुपये की धनराशि दी जाएगी और चयनित छात्रों को मंडल स्तर की विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। टीएलएम प्रतियोगिता में प्रत्येक विषय के श्रेष्ठ टीएलएम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। छात्रों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर मॉडल तैयार किए गए जिनमें प्रमुखता से बनाए गए विषय के अंतर्गत पर्यावरण की विभिन्न समस्याएं, तकनीक का उपयोग करके बनाए गए विभिन्न खेल खिलौने और कई प्रकार की नवाचार योजनाएं शामिल थी। छात्रों द्वारा बनाए गए इन मॉडलों का मूल्यांकन करने के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति का निर्धारण जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में किया गया, जिसमें रघुवीर सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर वारिस द्विवेदी एवं रितेश खरे, जीआईसी प्रवक्ता अरुण बाबू शर्मा, जीआईसी माताटीला के प्रवक्ता रामब्रजराम एवं जीआईसी ललितपुर के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक बृजेंद्र कुमार निगम को शामिल किया गया। यह स्क्रीनिग समिति छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का मूल्यांकन करेगी और श्रेष्ठ मॉडलों को चयनित करेगी। एवं गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों के टी.एल.एम. का मूल्यांकन वारिस द्विवेदी एवं रितेश खरे एवं अरुण बाबू शर्मा द्वारा के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर लाखन प्रसाद विश्वकर्मा, श्रीकांत खरे, महेश सरोनिया, प्रियंका शिवहरे, कमलेश कुमार, सहित विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन रितु गुप्ता ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here