निर्माण कार्य में खामियों पर डीएम ने जांच के आदेश

0
49

डीएम,एसपी ने बाबा मंसानाथ मंदिर की व्यवस्थाओं को देखा

बंधन योजना के निर्माण कार्य मे दिखी खामियां

शनिवार को जिले डीएम अनुनय झा ने बिलग्राम कस्बे के प्राचीन बाबा मंशानाथ मंदिरपहुचे दर्शन के साथ उन्होंने परिसर ने चल रहे निर्माण कार्य को देखा। । डीएम ने मंदिर परिसर में बंदन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें निर्माण में कई खामियां नजर आईं। , खासकर पिलरों का आड़ा-तिरछा होना । इससे नाराज डीएम ने संबंधित एडीएम को निर्माण कार्य की जांच के आदेश दिए। दोषी पाए पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए और जेई को तलब कर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “इन खामियों को तुरंत ठीक करें, वरना कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।” उन्होंने 15 अगस्त तक की समय सीमा भी निर्माण कार्य के लिए तय कर दी ।

डीएम-एसपी ने की पूजा अर्चना

बिलग्राम। निरीक्षण के बाद डीएम अनुनय झा और एसपी नीरज कुमार जादौन ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। वह राजघाट भी गए। वहां पर व्यवस्थाओं को देखा। गंगा का जलस्तर कम होने के कारण वहां पर नाविकों,पीएसी को तैनात रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम पूनम भास्कर, सीओ रवि प्रकाश, ईओ नीलाव शाल्या सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here