अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान डीएम ने पूर्व सैनिकों से परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याएं सुनी और निस्तारण का आश्वासन दिया। सैनिकों ने भी हर समय प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात दोहराई।
बता दे कि कुशीनगर जनपद में पूर्व सैनिकों की संख्या लगभग दस हजार है । पूर्व सैनिकों की तरफ से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एस0 पी0 सिंह व अन्य सदस्यों ने डीएम को बताया कि शासन को जब भी पूर्व सैनिकों की आवश्यकता होती है वह हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए तत्पर होते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे पूर्व सैनिकों द्वारा मास्क व जन जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया गया था। पूर्व सैनिक हर समय अपना योगदान देने के लिए तत्पर हैं।
जिलाधिकारी ने भी पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद हर संभव निस्तारण करने का आश्वासन दैते हुए जरूरत पड़ने पर उनके योगदान के लिए उन्हें सेवा का मौका दिए जाने को आश्वस्त किया। इससे पहले पूर्व सैनिकों ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवीदयाल वर्मा से भी उनके कार्यालय कक्ष में जाकर मुलाकात किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जनपद कुशीनगर के अध्यक्ष पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल एस पी सिंह, जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना, कैप्टन एल बी त्रिपाठी, समसुद्दीन, जे पी यादव, अनिल सिंह, जगन्नाथ, अनिरुद्ध पांडे, दिनेश दुबे, राजेश राव, ओमप्रकाश कुशवाहा, चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ताओ के साथ बैठक कर समस्याओ से हुए अवगत
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर। उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने राजस्व की अदालतों से भ्रष्टाचार खात्म करने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने कहा कि आम लोगों की बात जिलाधिकारी तक पहुंचाए जाने के वह एक माध्यम है। निर्णयों का समय से निस्तारण व पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी से उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनके द्वारा उक्त समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए उनके सुझाव के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि उन्हें जनपद से बहुत सम्मान मिला है। जनपद में वे बेहतर कार्य करेंगे। सभी वादों का समय से निस्तारण होगा। सभी आर्डर का समय से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा व अधिवक्ताओं के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश श्रीवास्तव व कलेक्ट्रेट के सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Also read