त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने किया कई विकास खंडों का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

0
118

DM inspects many development blocks for three-tier panchayat elections, gives necessary instructions

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। (Barabanki)  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु विकास खण्ड रामनगर, विकास खण्ड सूरतगंज तथा रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगर निकाय) डाॅ0आदर्श सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरीकेटिंग, नामांकन पत्र के रख-रखाव, नामांकन पत्र विक्रय, अदेयता प्रमाण पत्र आदि के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत अधिक भीड़ न लगने दे तथा उम्मीदवारों आदि से मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के जन सामान्य को कोविड-19 वैक्सीन हेतु प्रेरित करें। नामांकन आदि के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दें। प्रतिदिन नामांकन पत्रों की बिक्री के फार्मो का अंकन रजिस्टर पर अवश्य किया जाये। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि नामांकन पत्र की बिक्री के अलावा किसी अन्य प्रकार की धन उगाही की जानकारी पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था, पार्किंग स्थल की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिला मजिस्ट्रेट ने विकास खण्ड रामनगर में निरीक्षण के दौरान दो पहिया वाहन से टहल रहे बिना मास्क के व्यक्ति का तत्काल चालान करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। साथ ही परिसर में गन्दगी पाये जाने पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने व चूना डलवाने के निर्देश दिये। उन्होने विकास खण्ड सूरतगंज अन्तर्गत कोई खण्ड विकास अधिकारी नियुक्त न होने पर एडीओ पंचायत हीरालाल द्वारा निर्वाचन सम्बन्धित समस्त कार्य किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामनगर, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here