पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर कुशीनगर एयरपोर्ट का डीएम ने किया निरीक्षण 

0
78

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 मई 2022 को जनपद में संभावित आगमन हो रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर व रामाभार स्तूप के पास बने हेलीपैड तथा रास्तों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न मुद्दों पर निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों की सारी व्यवस्था का उन्होंने निरीक्षण किया और जहां कमियां पाई गई वहां पर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस क्रम में चिकित्सा, विद्युत, विश्राम हेतु कक्ष, सभी का निरीक्षण किया गया। मौके पर  उप जिलाधिकारी कुशीनगर वरुण पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह आदि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट व आस पास  साफ सफाई, तथा सड़क को ठीक करवाने हेतु निर्देश दिए। इस क्रम में सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य किया भी जा रहा था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here