डी एम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथल का निरीक्षण किया

0
23

जिलाधिकारी ने विकासखंड बनियाखेडा के प्राथमिक विद्यालय कैथल प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय कैथल द्वितीय में नवीन नामांकन वाले बच्चों का रोली का टीका लगाकर एवं फूल मालाएँ पहनाकर किया स्वागत

नव शैक्षिक सत्र 2025-26 जोकि एक अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है। विद्यालयों में बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत हो उसको लेकर जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड बनिया खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय कैथल प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय कैथल द्वितीय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय कैथल द्वितीय का निरीक्षण किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी को टीका लगाकर स्वागत किया।विद्यालय में बच्चों के प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में नव पंजीकृत छात्र एवं छात्राओं का रोली का टीका लगाकर तथा फूल मालाओं से स्वागत किया तथा स्कूल ड्रेस एवं कॉपी आदि भी दी गयीं। । जिलाधिकारी ने कहा कि अध्यापक बच्चों को बच्चों की रूचि एवं गुणवत्ता के अनुसार पढायेंगे तो अभिभावक अपने बच्चों को आवश्य विद्यालय भेजेंगे। सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले अध्यापक होते हैं।

प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के पढ़ने से बच्चों के माता पिता के धन की हानि होती है तथा विद्या के क्रय की भी संभावना बनी रहती है।जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों को कन्या सुमंगला योजना से संतृप्त करने तथा बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की चहारदीवारी तथा शेड को लेकर भी जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के कंठस्थीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।‌ विद्यालय में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए भी निर्देशित किया। विद्यालय के बाहर नालियों को ढकने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कैथल प्रथम का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी द्वारा नव पंजीकृत छात्र एवं छात्राओं को रोली का टीका लगाकर एवं फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने मिड डे मील की रसोई को चेक किया। विद्यालय में साफ सफाई एवं छतों को डैमप्रूफ कराने तथा वैदर शीट मैक्स पेंट ‌ कराने तथा बाला पेंटिंग को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।विद्यालय के बाहर की नाली को ढकने के लिए भी निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के बीच बैठकर पढाएं तथा क, ख, ग, घ के आधार पर बच्चों को शिक्षा दें।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथल का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में आएं। कक्षाओं में चार्टों को व्यवस्थित रूप से लगाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मिड डे मील रसोई को भी चेक किया तथा गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की तथा बच्चों की उपस्थित संख्या अव्यवस्थित मिलने पर जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही कराने के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, ब्लॉक प्रमुख बनिया खेड़ा सुगंधा सिंह, खंड विकास अधिकारी बनिया खेड़ा कमलकांत डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार प्रधानाध्यापिका ,ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here