अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को जिले खड्डा तहसील क्षेत्र के कोप जंगल स्थित गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने गोवंशो के लिए उपलब्ध भूसा, हरा चारा, पेय जल व्यवस्था को बारीकी से निरीक्षण करते हुए केन्द्र पर नियमित पशु चिकित्स को उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने गोवंशो के लिए पर्याप्त भूसा उपलब्ध कराने के लिए ग्राम प्रधान व जन प्रतिनिधियों से भूसा दान करने अपील किया। उन्होंने सरकारी कार्यालयों, कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन, तहसील परिसर में गो संरक्षण केंद्र के लिए दानपात्र लगाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने गो संरक्षण केंद्र पर नियमित पशु चिकित्सक की उपस्थिति के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र सिंह को निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम प्रधानों को गौ संरक्षण केंद्र में खाली पड़े स्थान पर पशुओं के लिए हरा चारा की बुआई करने की अपील की। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह को खाली पड़े भूमि की पैमाइश कर उपलब्ध भूमि पर हरे चारे की बुआई के लिए आवंटित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह तथा सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।