अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के सामान्य मद्देनजर तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र तथा दुदही विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर, गौरी श्रीराम,
मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदान केंद्र पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, छायादार स्थल, चार्जिंग पॉइंट, पंखा, प्रकाश व्यवस्था रैंप, फर्नीचर इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि आगामी 01 जून को जनपद कुशीनगर में मतदान होगा। जून माह की संभावित गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिससे की मतदाताओं को परेशानी न हो। मतदान केंद्रों पर पानी एवं आवश्यक सुविधाए की उपलब्धता रहे। इसके अतिरिक्त छायादार स्थल एवं बैठने के लिए समुचित कुर्सियों के प्रबंध भी किया जा जाए। जिलाधिकारी ने सहायक रिटर्निग अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान हेतु मतदाता गण प्रेरित एवं जागरूक हो तथा मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र विकास चंद्र, तहसीलदार तमकुही राज, कानूनगो एवं क्षेत्रीय लेखपाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।