समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के दिया निर्देश
बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बढ़नी के निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अहिरौला का जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर विद्यालय को हैंडओवर करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्राओं के बेहतर शिक्षा वातावरण के लिए आवासीय विद्यालय को समय से बनाकर तैयार होना आवश्यक है।
उन्होंने निर्माण स्थल पर साफ-सफाई और सुरक्षा मानकों के पालन की भी हिदायत दी। इसी क्रम में विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरौला भूतहवा का जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताई तथा सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया कि भवन की गुणवत्ता की जांच कर शीघ्र मरम्मत या प्रक्रिया सुनिश्चित की जायें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवन की छत और दीवारों की स्थिति को देखकर कहा कि मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे भवन में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा देना उचित नहीं है। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की तत्काल प्रभाव से मरम्मत करा कर सूचित करें। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण तथा अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।