एफसीआई गोदाम बेलइसा में मतगणना स्थल बनाया जाने को लेकर डीएम0 ने किया निरीक्षण

0
97

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। 69-आजमगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन- 2022 के अन्तर्गत चुनाव का सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए एफसीआई गोदाम बेलइसा में मतगणना स्थल बनाया जाना है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा एफसीआई गोदाम बेलइसा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एफसीआई गोदाम में गेहुॅ रखे होने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0 व रा0, डिप्टी आरएमओ एवं डीएसओ को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द गेहूॅ को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर रखवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि एफसीआई गोदाम में मतगणना किये जाने के लिए बनाये जाने वाले मतगणना कक्षों को जल्द से जल्द तैयार कर लें। उन्होने निर्देश दिया कि एफसीआई गोदाम की साफ-सफाई भी समय से सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 व रा0 आजाद भगत सिंह, डिप्टी आरएमओ, जिला पूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार पुष्कर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here