अवधनामा संवाददाता
दो सप्ताह के भीतर पाथवे के इर्द गिर्द फैली गंदगी, जलकुंभी व शैवालों सफाई का दिया निर्देश
यहां पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है : डीएम
कुशीनगर। कुशीनगर स्थित बुद्धा घाट (रामाभार स्तूप के निकट) हिरण्यवती नदी घाटों पर बने पाथवे का निरीक्षण जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कुशीनगर के ईओ से बुद्धा घाट व नदी के निकट कराए गए विकास परक निर्माण कार्यों एवं आसपास की साफ सफाई की जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं बुद्धा घाट हिरण्यवती नदी के घाटों पर बने पाथवे का निरीक्षण बुद्धा घाट से लेकर देवरिया रोड तक किया गया। जिलाधिकारी ने 2 सप्ताह के अंदर पाथवे के इर्द गिर्द फैली गन्दगी की उचित साफ सफाई कराने तथा हिरण्यवती नदी में उगे जलकुंभी व शैवालों को साफ सफाई कराते हुए सौदर्यीकरण कराने हेतु ईओ कुशीनगर, नगर पा0 प0 कुशीनगर अध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्होंने नदी में नियमित रूप से साफ पानी बने रहने तथा साफ सफाई के प्लान पर विस्तृत चर्चा की तथा विशेषज्ञों के सलाह उपरांत विस्तृत कार्य योजना बनाकर समक्ष प्रस्तुत करने के भी निर्देश ईओ कुशीनगर को दिए। उन्होंने कहा की इसकी नियमित रूप से उचित साफ सफाई होनी चाहिए ताकि पर्यटन हेतु आए पर्यटकों और आस पास के निवासियों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन सकें। पर्यटन के क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं जिसे हम सब को मिलकर विकसित करना है।
तीर्थराज नहर का भी डीएम ने किया निरीक्षण
इसी क्रम में पानी की कनेक्टिविटी को जोड़ने के परिदृश्य से कुशीनगर स्थित बाबा साहब आप्टे नगर, तीर्थराज नहर का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने नहर का सर्वे कर संपूर्ण रिपोर्ट समक्ष प्रस्तुत करने हेतु उपजिलाधिकारी कसया को निर्देशित किया गया।