मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता रैली का डीएम ने किया शुभारम्भ।

0
19
हमीरपुर। आज दिनांक 25.01.2025 को जनपद-हमीरपुर में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार हमीरपुर में हुआ। मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  घनश्याम मीना द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
जलीस खान के नेतृत्व  में सरस्वती विद्या मन्दिर, हमीरपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सरदार पटेल बालिका इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, श्री विद्या मन्दिर इंटर कालेज, इस्लामिया इण्टर कालेज, हमीरपुर के छात्र/छात्रायें सम्मिलित हुए। उक्त रैली ने हमीरपुर शहर में नारे लगाते हुए जोर-शोर से मतदाताओं को जागरूक किया। रैली के समापन के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त छात्र/छात्राओं, शिक्षकों, कलेक्ट्रेट कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलायी।
रैली की समाप्ति के साथ ही कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, हमीरपुर में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हमीरपुर की छात्राओं के द्वारा सरस्वती गीत एवं सरदार पटेल बालिका इण्टर कालेज, हमीरपुर की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। उक्त के साथ ही मतदाता जागरूकता सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक एवं भाषण की प्रस्तुति की गयी। जनपद में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वाले छात्रों में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम समृधि तिवारी, द्वितीय मोहिनी द्विवेदी, श्री लवपाल, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम अंशिका अवस्थी, द्वितीय प्रतिभा, तृतीय कंचन, चित्रकला-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम- अंजली, द्वितीय- समीक्षा एवं तृतीय-अमृत सिंह, निबन्ध प्रतियागिता में प्रथम-अंजली देवी, द्वितीय-नैतिक, तृतीय-विवेक कुमार, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम-साधना माथुर, द्वितीय- अनामिका सिंह, तृतीय- स्वरा गुप्ता को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मतदाता दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
उक्त कार्यक्रम में  विजय शंकर तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डॉ0 नागेंद्र नाथ यादव अपर जिलाधिकार न्यायिक, श्री एस0के0 शुक्ल सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी,  महेश कुमार गुप्ता जिला विद्यालय निरीक्षक,  रविन्द्र पाल सिंह, तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here