जौनपुर ।जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के समक्ष आये दिव्यांग फरियादी किशन कन्नौजिया निवासी तहसील सदर ग्राम जंगीपुरकला द्वारा उपस्थित होकर अपनी दिव्यांगता तथा खराब आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए मोटराइज्ड साइकिल की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पात्रता की जांच करते हुए किशन कन्नौजिया को मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा दिव्यांगता पेंशन के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी, जिसपर किशन कन्नौजिया द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें दिव्यांगता पेंशन प्राप्त हो रहा है। किशन कन्नौजिया की खराब आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए किशन कन्नौजिया को आर्थिक सहायता धनराशि देते हुए तथा अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।