अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी के साथ विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक बैठक संपन्न की गई।
उक्त बैठक में हर बेघर को घर के संदर्भ में अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीब परिवारों को भूमि उपलब्धता के संदर्भ में कार्यवाही की रिपोर्ट ली गयी, विभिन्न तहसीलों में लेखपाल के द्वारा भू विवाद संबंधित सूचनाओं को रजिस्टर में आवश्यक रूप से दर्ज किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। बैठक में ड्रोन सर्वे की प्रगति, राशन कार्ड का सत्यापन, ईकेवाईसी के बारे में भी समीक्षा हुई।जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव से सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन के संदर्भ में भूमि की उपलब्धता के बारे में पूछा गया। उन्होनें पंचायत भवन के संदर्भ में भूमि की समस्या नहीं है बताया। अधिशासी अभियंता जल जीवन अनुराग गौतम से कार्य प्रगति पूछा गया, रेट्रोफिटिंग की जानकारी ली गई। आई जी आर एस से संबंधित मामलों में त्वरित निस्तारण तथा शिकायतकर्ता के फीडबैक को लेने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन योजना के लंबित मामलों के निपटारे हेतु निर्देश प्रदान किया गया। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी गण, समस्त तहसीलदार, समस्त अधिशासी अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
Also read