अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान सभाओं के मतदेय स्थलों के नामो में किए गए संशोधन से सम्बंधित समस्त राजनीतिक दलों को अवगत कराने सम्बन्धी आवश्यक बैठक जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में सम्पन्न की गई।
बैठक दौरान जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभाओं के मतदेय स्थलों के नामों में अभियान चला कर किए गए संशोधन की जानकारी देते हुए संशोधित मतदेय स्थल सूची जो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपलब्ध कराई गई है उसे समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के जिलाध्यक्ष/मंत्री को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिए गए। इस दौरान राजनीतिक दलों द्बारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्राप्त हुए सभी प्रकार के फॉर्मो/फॉर्म 6, फॉर्म 7 सहित अन्य के सम्बन्ध में जानकारी मांगे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 23 जनवरी 2024 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी से मतदाता जागरूकता सम्बन्धी वैन जनपद में भ्रमण करेगी वैन में ईवीएम के साथ आमजन को जानकारी देने सहित मतदान हेतु जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने इस निमित्त सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा भी की गई।