इटावा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिसमें उन्होंने बी0एल0ए0नियुक्त न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित दलों को बी0एल0ए0नियुक्त करने के आदेश दिए।
उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों से अपेक्षा करते हुए कहा कि जनपद में अलग-अलग पार्टी के कुल 1342 बी0एल0ए0(बूथ लेवल एजेंट)बनाए जाए।उन्होंने कहा कि बी0एल0ए0और बी0एल0ओ0आपस में सामंजस्य बनाए रखे।उन्होंने कहा कि बी0एल0ए0 नियुक्त हो जाने से बी0एल0ओ0का काम काफी हल्का हो जाएगा।उन्होंने फैमिली क्लबिंग सॉफ्टवेयर को लेकर चर्चा की एवं उसे सुधारने हेतु निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जन सामान्य को मशीनरी पर भरोसा क्यों नहीं है एवं उन्होंने कहा कि वोटिंग एक वॉलंटरी एक्टिविटी है,मैंडेटरी एक्टिविटी नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता अपने पहचान पत्र की फोटो या अपना नाम बदलवाना चाहता है तो वह एक आवेदन पत्र के माध्यम से स्वयं बदलवा सकता है।उक्त बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई,जिस पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए।
उक्त बैठक में महामंत्री शिवाकांत चौधरी भाजपा,जिला उपाध्यक्ष इमरान अहमद बहुजन समाज पार्टी,जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बब्लू समाजवादी पार्टी,वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव समाजवादी पार्टी,जिलाध्यक्ष राहुल पाल अपना दल,जिलाध्यक्ष मलखान सिंह कांग्रेस पार्टी,नि.स.सदस्य अमरसिंह शाक्य माकपा,जि0क0सदस्य प्रेम शंकर यादव,जिला महासचिव इकरार अहमद आम आदमी पार्टी,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल,सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।