डीएम ने शहर में यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

0
78
ई-रिक्शा की रूट तथा स्टॉपेज निर्धारित करने का निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार अंतर्गत शहर में यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने शहर में यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि कार्ययोजना बनाकर ई-रिक्शा की रूट तथा स्टॉपेज निर्धारित किया जाय तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित रूट पर ही ई-रिक्शा चले।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक व अधिशासी अधिकारी को टीम गठित कर अभियान चलाकर माल गोदाम रोड, चित्तू पाण्डेय चौराहा, रेलवे स्टेशन के बाहर एवं कदम चौराहा सहित आदि स्थानों पर सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे ईंट एवं बालू रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सड़क पर वाहन खड़ी पाए जाने पर चालान किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे कहा जाए की वे सामान सड़क पर न लगाएं, अपने दुकान के अंदर ही रखें। सामान की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए भी समय निर्धारित किया जाए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन अधीक्षक से वार्ता कर स्टेशन के बाहर यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को रेलवे स्टेशन के बाहर जल- जमाव को निस्तारित कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी को वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए। कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि वे सड़क पर अपने वाहन न खड़ा करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here