कामगार और श्रमिक आयोग एवं मिशन रोजगार, सेवा मित्र पोर्टल, जेम पोर्टल तथा वृहद रोजगार मेले को लेकर डीएम ने की बैठक

0
129
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिलाधिकारी  नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कामगार और श्रमिक आयोग एवं मिशन रोजगार, सेवा मित्र पोर्टल, जेम पोर्टल तथा वृहद रोजगार मेला आयोजित करने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवा मित्र व्यवस्था के अंतर्गत सेवा प्रदाता के माध्यम से कुशल कामगारों (सेवा मित्र) द्वारा नागरिकों उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने के साथ ही साथ प्रदेश के समस्त सरकारी विभागों एवं उनके अंतर्गत संस्थाओं में प्राथमिकता के आधार पर सेवा मित्र पोर्टल से सेवाएं प्राप्त करने के दृष्टिगत सहायक निदेशक सेवायोजन पद्मबीर कृष्ण सहित सेवायोजन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवा मित्र पोर्टल की विस्तृत जानकारी रखने तथा जनपद के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी सेवा मित्र पोर्टल का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक  में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के जिन विभागों द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन नहीं कराया है वे शीघ्र अति शीघ्र सेवायोजन पोर्टल पर अपने विमाग का पंजीयन कराएं। उन्होंने मिशन रोजगार से संबंधित विभागों को निर्धारित प्रारूप पर वर्ष 2022-23 की कार्य योजना सेवायोजन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बृहद रोजगार मेला आयोजित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों यथा परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास आरपी सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा, जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय सहित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला हथकरघा एवं उद्योग विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक का एक दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक सेवायोजन, उपायुक्त उद्योग, पीओ डूडा, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here