अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव एवं लाभार्थियों के भुगतान में सुधार लाने के निर्देश दिये। सभी सीएचसी अधीक्षक अपने-अपने सीएचसी पर उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं को समुचित अधियोग सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक लोगों को सुचार रूप से बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने चिकित्सा इकाईवार वेड, आक्यूपेंसी के स्थिति की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें सुधार लाने पर विशेष ध्यान देने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी व समस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सीएचसी तारून व मसौधा में वेड आक्यूपेंसी क्रमशः 9 प्रतिशत व 2 प्रतिशत होने पर दोनों सीएचसी अधीक्षकों को चेतावनी देने तथा क्लीनिंग, लान्ड्री पर भुगतान व जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों व आशा भुगतान का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, प्रथम त्रैमास में पंजीकरण, प्रसव पूर्व 04 जॉच की स्थिति, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत हेप वर्थ डोज, बीसी०जी०, पेन्टा एवं पूर्ण प्रतिरक्षण की लक्ष्य के सापेक्ष समीक्षा, आर.सी.एच. पोर्टल पर महत्वपूर्ण संकेतकवार फीडिंग की समीक्षा, एन.सी.डी. अभियान की समीक्षा, परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत नसबन्दी/पी०पी०आई०यू०सी०डी० निवेशन एवं अन्तरा की ब्लाकवार उपलब्धि की समीक्षा, ई-संजीवनी के माध्यम से किये गये ओ.पी.डी. की स्थिति, आशा औसत भुगतान एवं एच.बी.एन.सी. कार्यक्रम की समीक्षा, प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत इकाईवार उपलब्धि की समीक्षा, बाल मृत्यु समीक्षा कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ब्लाकवार बनाये गये गोल्डेन कार्ड एवं प्री-ऑथ की समीक्षा, जन आरोग्य केन्द्रों के निर्माण की स्थिति, मातृ मृत्यु की ब्लाकवार समीक्षा, .ई.सी.आर.पी. फेज 2 के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय, सामु.स्वा. केन्द्र एवं प्रा.स्वा. केन्द्र पर शैय्या वृद्धि के निर्माण की समीक्षा, बाल स्वास्थ्य पोषण माह मनाये जाने के सम्बन्ध में, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी तथा सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा तथा सभी सीएचसी, पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक व अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read