डीएम ने दिए गर्मी के मौसम में अमृत सरोवरों में पानी भराने को दिए निर्देश

0
41

हीट वेव के बीच मवेशियों और पशु पक्षियों के लिए पेयजल व्यवस्था को डी एम निशा अनंत ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। डी एम ने सभी अमृत सरोवरों और तालाबों को भरवाने का आदेश दिया है।

बढ़ते तापमान को देखते हुए तालाबों,पोखरों आदि का पानी सूख रहा है। जिससे गर्मी में मवेशियों व पक्षियों के पीने के पानी पर संकट खड़ा हो रहा है। इसको देखते हुए प्रभारी डीएम व जिला कार्यक्रम समन्वयक सूरज पटेल ने अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 को पत्र जारी कर प्राकृतिक संसाधनों से पानी भराने का आदेश दिया है। जिससे पशु पक्षियों को गर्मी के मौसम में जल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सिंचाई विभाग का अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अमृत सरोवरों व तालाबों में पानी भराने की आवश्यक कार्रवाई करें। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here