Friday, August 1, 2025
spot_img
HomeMarqueeपटरी दुकानदारों को विस्थापित कराने के डीएम ने दिए निर्देश

पटरी दुकानदारों को विस्थापित कराने के डीएम ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने एसडीएम और अधिशासी अधिकारी के साथ सार्वजनिक भूमि को देखा

महोबा। जिलाधिकारी गज़ल भारद्वाज ने नगर के अव्यवस्थित पटरी दुकानदारों को सुव्यवस्थित किये जाने के लिए उपजिलाधिकारी सदर शिवध्यान पाण्डेय, नगर पालिका परिषद महोबा के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार, तहसीलदार महोबा, सदर लेखपाल आदि के साथ नगर के सार्वजनिक सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां पर पटरी दुकानदारों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार महोबा को निर्देशित किया कि नगर के अन्य स्थलों में भी सार्वजनिक भूमि का चिन्हांकन करते हुये नगर में अव्यवस्थित पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित किये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये।

डीएम ने कहा कि सार्वजानिक सरकारी भूमि का चिन्हिकरण करके प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा बनाया जाये, ताकि पटरी दुकानदारों को सुव्यवस्थित ढंग से एक बाजार के रूप में बसाया जा सके और उन्हें बिजली, पानी, डस्टबिन आदि की व्यवस्था कर स्वच्छता वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पटरी दुकानदारों की फाइनेंशियल लिटरेसी में ट्रेनिंग भी कराई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular