डीएम ने 73 और भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट पंजीकरण का प्रमाण पत्र वितरित किया

0
183

अवधनामा संवाददाता

अब तक 703 भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है: डीएम

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना के 73 और आवेदकों भवन स्वामियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 703 भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना से जोड़ा जा चुका है तथा और नये भवन स्वामियों को योजना से जोड़ने का कार्य निरन्तर प्रगति पर है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी भवन स्वामी अपने–अपने यहां आने वाले अतिथियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं, स्वच्छता एवं सफाई का विशेष ध्यान रखें एवम् व्यवहार उत्तम रखें व घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अयोध्यावासी होने के नाते सभी का कर्तव्य आतिथ्यभाव से अच्छी सुविधा अतिथियों को प्रदान करना है तथा “अतिथि देवो भव” के वास्तविक स्वरूप को चरितार्थ करना है और अयोध्या में पेइंग गेस्ट योजना को एक ब्रांड बनाना है। इस योजना से हमारे सांस्कृतिक सम्बंध प्रांगण होंगे। अतिथियों के प्रति व्यवहार अच्छा करें तो यहां से वे सुखद एहसास लेकर जाएंगे तथा पुनः वे आपके यहां आयेंगे इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विचारों, संस्कृति आदि का आदान–प्रदान भी होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि पेइंग गेस्ट योजना में पंजीकृत किए गए समस्त भवन स्वामियों का डाटा यथा रूम संबंधी जानकारी, लोकेशन आदि दिव्य अयोध्या एप पर तत्काल ऑन बोर्ड कर दिया जा रहा है जहां से पर्यटक/श्रद्धालु बुकिंग कर सकते तथा टूरिस्ट गाइड भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस एप पर प्रशिक्षित गाइड पंजीकृत हैं अतः योजना से जुड़े भवन स्वामी एप पर उपलब्ध समस्त सुविधाओ की विस्तृत जानकारी रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर पर्यटकों को उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि विगत कुछ समय में अयोध्या में व्यापक परिवर्तन हुए हैं, विश्व पटल पर अयोध्या तीव्र गति से एक वैश्विक पर्यटन नगरी के रूप में उभर कर आई है यहां पर व्यापक स्तर पर समस्त क्षेत्रों में विकास के कार्य हुए हैं एवम् बहुत सी परियोजनाएं प्रगति पर हैं तथा प्रस्तावित भी हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में चार कॉरिडोर यथा राम पथ, श्री राम जन्म भूमि पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ का कार्य पूर्ण हो चुका है। दशरथ पथ, सुग्रीव पथ का कार्य प्रगति पर है। लक्ष्मण पथ, क्षीर सागर पथ, अवध आगमन पथ का कार्य प्रस्तावित है।इसी के साथ ही अयोध्या धाम में विभिन्न मार्गों एवम् गलियों का चौड़ीकरण एवम् उच्चीकारण किया जा चुका है। अयोध्या जनपद को अन्य जनपदों से जोड़ने वाले मार्गों को उच्चीकृत कर आधुनिक रोड फर्नीचर से सुसज्जित किया जा रहा है। रिकार्ड समय में महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ एवम् संचालित हो रहा है इसे भविष्य में और भी विस्तारित किया जाएगा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज वन के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसी के साथ ही यहां के ऐतिहासिक भवनों, मठ–मंदिरों एवं घाटों, कुंडों आदि को उसी वास्तुकला एवम् सामग्री का प्रयोग कर संरक्षित करने एवम् उनका वही स्वरूप प्रदान करने का कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। 84 कोसी, 14 कोसी एवम् पंचकोसी परिक्रमा के समीप किनारे स्थित पौराणिक कुंडों, ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित एवम् जीवंत करने का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि अतिथि देवो भव की भावना से प्रेरित होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here