डीएम ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण

0
434

अवधनामा संवाददाता

मतपेटियों की निगरानी में ना हो कोई चूक – डीएम

लखनऊ।  मतदान के बाद जिले के सभी दसों नगर निकायों के 323 पोलिंग बूथों की मतपेटियां जिले के चार स्थलों पर तय मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम में रखी गईं हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था प्रशासन ने की है। सुरक्षा बलों की निगरानी में कैद मतपेटियों तक परिंदा भी नहीं फटक सकता। सभी मतपेटियों की सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी हो रही है। अधिकारी भी लगातार व्यवस्था पर नजर बनाए हैं। मतगणना स्थल पर सौ मीटर के दायरे में जाने की इजाजत किसी को नहीं हैं।
सोमवार को *जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड गोंडा में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल* का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी द्वारा की जा रही निगरानी को स्वयं देखा। उन्होंने वहां तैनात सुरक्षा बलों व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में 100 मीटर के अंदर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को न आने दिया जाये। उसके अंदर अगर कोई आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
उन्होंने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जिले में निकायों के समस्त प्रत्याशी स्वयं अथवा अपने किसी अधिकृत व्यक्ति को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए रखना चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर स्ट्रांग रूम से बाहर 100 मीटर की दूरी पर खाली स्थान पर रहकर निगरानी कर सकते हैं।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here