डीएम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र दैलवारा व बुढ़वार का औचक निरीक्षण

0
92

 

DM did surprise inspection of health center Dailwara and old age

अवधनामा संवाददाता

वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को देखा, दिये निर्देश

ललितपुर। (Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार ने विकास खण्ड जखौरा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दैलवारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र पर साफ सफाई, अभिलेखों एवं भवन मि स्थोति का जायजा लिया गया। यहां पर निर्देश दिए गए कि चिकित्सालय में नियमित रूप से सफाई कराएं तथा अभिलेखों को व्यवस्थित रखें। मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया वह स्वयं भी ग्राम में बैठक कर एवं लेखपाल, उचित दर राशन विक्रेता, आशा, प्रधान, सहायिका आंगनबाडी गॉव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लाभ की जानकारी प्रदान करते हुये त्वरित गति से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन हेतु आने वाले व्यक्तियों के लिये ऑब्जरवेसन रूम बना होना पाया गया। ग्राम दैलवारा में 1742 व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज एवं 161 व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज दी जा चुकी है। मौके पर श्रीमती संगीता पटेरिया, आशा द्वारा अवगत कराया गया कि इस ग्राम में कुल 15 मेडिकल किट उपलब्ध करायी गयी हैं। मौके पर दवा की किट का अवलोकन किया गया। यहां पर निर्देश दिए गए कि दवा की किट के साथ उसके प्रयोग की विधि का पर्चा भी किट के भीतर रखा जाए। निरीक्षण में उपायुक्त, मनरेगा/जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के साथ समुचित सहयोग करने हेतु आदेशित करें, ताकि वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी सदर एवं चिकित्साधिकारी यह निर्देश दिये गये कि कोविड-19 के तहत ग्राम में पाये जाने वाले संदिग्ध एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक सभी प्रबन्ध किये जायें इसमें किसी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाये। निरीक्षण के समय के.के. सिंह, उपजिलाधिकारी, डा.धीरेन्द्र कुमार खरे चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद एवं यूनानी), शिव यादव सी.एच.ओ., जैविका सी.एच.ओ.(बैवसीनेटर), मोहर सिंह यादव बार्डवॉय, राजकुमारी, नर्वदा, रामवती संगीता पटेरिया, आशा, शकुन्तला पाठक बी.एस.डब्लू, विनोद निगम बी.एस.डब्लू, उपस्थित पाये गये। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दैलवारा के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार ने विकास खण्ड जखौरा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़वार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र पर साफ सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, इमारत की स्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया वह स्वयं भी ग्राम में बैठक कर एवं लेखपाल, उचित दर राशन विक्रेता, आशा, प्रधान, सहायिका आंगनबाडी गॉव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लाभ की जानकारी प्रदान करते हुये त्वरित गति से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। यहां पर वैक्सीनेशन हेतु आने वाले व्यक्तियों के लिये ऑब्जरवेसन रूम बना होना पाया गया। इस ग्राम के कुल मतदाता 4450 है, जिसमें से 45 वर्ष से ऊपर के 499 व्यक्तियों को प्रथम डोज पूर्व में दी जा चुकी हैं तथा 179 व्यक्ति प्रथम डोज अभी तक नहीं ली गयी गयी। श्रीमती सरोज (आशा) के क्षेत्र में 06 व्यक्तियों द्वारा एवं श्रीमती जयन्ती (आशा) के क्षेत्र में 03 व्यक्तियों अर्थात कुल-9 व्यक्तियों द्वारा ही द्वितीय डोज ली गयी हैं। मौके पर उपायुक्त, मनरेगा/जिला कार्यक्रम अधिकारी, ललितपुर को निर्देशित किया जाता है कि ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के साथ समुचित सहयोग करने हेतु आदेशित करें, ताकि वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी सदर एवं मेडिकल स्टॉफ यह निर्देश दिये गये कि कोविड-19 के तहत ग्राम में पाये जाने वाले संदिग्ध एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक सभी प्रबन्ध किये जायें इसमें किसी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाये। ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से यह अपेक्षा की गयी कि बैक्सीनेशन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर शतप्रतिशत पूर्ण किया जाये। प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का यह दायित्व है कि वह बैक्सीनेशन कराने में ग्रामीणों को प्रेरित करें ताकि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण न हो पाये। तद्नुसार सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी। निरीक्षण के समय श्री के.के. सिंह, उपजिलाधिकारी ललितपुर, राजेश श्रीवास्तव फार्मासिस्ट, पूर्ति निरीक्षण सदर, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, संगीता शर्मा, सुशीला, गायत्री आगनबाड़ी कार्यकत्री, कल्पना आशा उपस्थित पाये गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here