डीएम ने सीडीओ व अपर पुलिस अधीक्षक के संग जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

0
121

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी . डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंहए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के संग जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की डीएम ने बंदियों का हालचाल जानाए खाने.पीने के बारे में जानकारी प्राप्त कीए जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने स्वयं भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कारागार में साफ.सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ.सफाई बनाए रखी जाए। डीएम ने जेल के बैरकए पाकशालाए अस्पतालए आदि का निरीक्षण किया। बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्राए जेलर पंकज सिंहए डिप्टी जेलर सुनील कुमारए अजय कुमार सिंहए राजेंद्र कुमारीए डॉण् दीपांकर रावत व चिकित्सक डॉण् सुनील मौजूद रहे।

चावल की बोरियों से बंदियों ने बनाए 340 गमलेए 340 पौधे किए रोपित

कारागार में बंदियों ने वेस्ट टू बेस्ट अवधारणा को किया साकार
जिला कारागार लखीमपुर खीरी में ष्वेस्ट टू बेस्टष् अवधारणा को साकार करते हुए निरुद्ध बंदियों ने चावल की बोरियों को गमले के रूप में इस्तेमाल करते हुए करीब 340 पौधे रोपित किएए जो कारागार की आकर्षण को बढ़ा रहे है।निरीक्षण के दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निरुद्ध बंदियों द्वारा इस प्रकार के अनूठे प्रयोग पर प्रशंसा की। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि निरुद्ध बंदियों को कारागार में प्रयुक्त होने वाले चावल की बोरियों को गमले के रूप में इस्तेमाल करके करीब 340 पौधे रोहित की है। जिसमें जेल की मिट्टी और जेल की खाद को उपयोग में लाया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here