सिद्धार्थनगर। डी.एल.आर.सी. एवं डी.सी.सी. बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहो का कम बैक खाता खोले जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करे। इसके साथ ही जिन बैंको में लाभार्थियों की पत्रावली लम्बित है उन्हे भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लम्बित प्रकरणो को 15 दिवस में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे तथा किसानो को बिना बिचौलियोंके ऋण उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी एवं सभी शाखा प्रबन्धको को निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लोन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सी.सी.एल के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाये। किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण भी शीघ्र स्वीकृत किया जाये। किसी भी योजना के पात्र लाभार्थी को अनावश्यक परेशान न किया जाये।
लीड बैक अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत सीसीएल लक्ष्य 3937 के सापेक्ष 2594 पत्रावलियां बैंको को प्रेषित की गयी जिसके सापेक्ष 2248 समूहो को सीसीएल स्वीकृत किया गया एवं 346 लम्बित है। जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 35 के सापेक्ष 45 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 24 स्वीकृत हुए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत शासन से प्राप्त भौतिक लक्ष्य नवीनीकरण हेतु 72011 एवं नया 32567 कुल भौतिक लक्ष्य 104578 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय त्रैमास सितम्बर 2024 तक बैंको द्वारा कुल नवीनीकरण हेतु 56338 केसीसी एवं नया केसीसी 29326 निर्गत किये गये है। लक्ष्य के सापेक्ष कुल 85664 केसीसी निर्गत किये गये है जो कुल लक्ष्य का 81.91 प्रतिशत है। त्रैमास सितम्बर 2024 में वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत बैंको को आवंटित वित्तीय लक्ष्य रू0 5252 करोड़ के सापेक्ष रू0 1735.22 करोड़ की उपलब्धि रही जो कुल आवंटित लक्ष्य का 33.03 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय त्रैमास सितम्बर 2024 तक प्राप्त कुल आवेदन 15178 के सापेक्ष रू0 169.87 करोड़ स्वीकृत/वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत युनिवर्सल सोम्पो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा फसल बीमा किया जा रहा है। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया है कि खरीफ 2024 फसल हेतु कुल 47743 किसानों के बीमा हेतु रू0 4.60 करेाड़ का प्रीमियम प्राप्त किया गया है। रवी वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30592 किसानों ने बीमा करावाया था जिसके सापेक्ष 6813 किसानो को रू0 1.79 करोड़ बीमा का भुगतान किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय त्रैमास सितम्बर 2024 तक जिले का ऋण जमा अनुपात (सीडी रेसियो) 41.51 प्रतिशत है।
बैठक में सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, उपायुक्त उदयप्रकाश, लीड बैंक अधिकारी आरके सिन्हा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीवन लाल, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़, समस्त बैंको के शाखा प्रबन्धक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read